Rahul Gandhi की माता वैष्णो देवी की पैदल यात्रा || Rahul Gandhi in Mata Vaisno Devi mandir ||Rahul Gandhi Live<br /><br />कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी का वीडियो ट्वीट किया और लिखा,''माता वैष्णो देवी के दरबार में राहुल गांधी देश की खुशहाली व तरक्की की मंगलकामना करेंगे.'' कांग्रेस नेता को रास्ते में आम लोगों के साथ मिलते हुए भी देखा गया.<br />कांग्रेस ने कहा, ''माता वैष्णो देवी के भक्तों के साथ मां के दरबार की तरफ पदयात्रा कर आगे बढ़ रहे हैं. देशवासियों पर माता वैष्णो देवी की कृपा व आशीर्वाद बना रहे.''<br />